श्री भजनलाल शर्मा, माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा ”लक्ष्य अंत्योदय-प्रण अंत्योदय-पथ अंन्तोदय“ के संकल्प के साथ 06 जनवरी 2024 से प्रदेश के सभी 240 नगरीय निकायो में 1000 रसोइयो के माध्यम से श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना का संचालन किया जा रहा है।
योजना की विशेषताएं -
- लाभार्थी को 8 रूपये में शु़द्ध, ताजा एवं पौष्टिक भोजन।
- सम्मानपूर्वक एक स्थान पर बैठाकर भोजन व्यवस्था।
- राज्य सरकार द्वारा 22 रूपये प्रति थाली अनुदान।
- योजना हेतु 250 रूपये करोड रूपये का प्रावधान।
- प्रतिदिन 2.52 लाख व्यक्ति एवं प्रतिवर्ष 9.21 करोड लोगो को लाभान्वित करने का लक्ष्य। आवश्यकता के अनुरूप बढाया जा सकता है।
- सामान्यतः दोपहर का भोजन प्रातः 8:30 बजे से मध्यान्ह 3:00 बजे तक एवं रात्रिकालीन भोजन सांयकाल 5:00 बजे से 9:00 बजे तक उपलब्ध कराया जायेगा।
- स्थानीय संस्थाओ के सेवाभाव एवं सहयोग से रसोइयों का संचालन।
- भोजन मेन्यू में प्रति थाली 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल/मिलेटस (श्री अन्न) खिचडी एवं अचार सम्मिलित है।
- विकेन्द्रित स्वरूप- जिला स्तरीय समिति को आवश्यकतानुरूप स्थान, मैन्यू व भोजन समय के चयन की स्वतंत्रता।
- रियल - टाइम ऑनलाइन मोनेटरिंग एस.एम.एस गेटवे से लाभार्थी को सूचना एवं फीडबैक सुविधा।
- प्रत्येक रसोई संचालन हेतु एकमुश्त 5 लाख रुपये आधारभूत एवं 3 लाख रुपये प्रतिवर्ष आवर्ती व्यय का प्रावधान।
- राज्य/ जिला स्तरीय समिति द्वारा निरीक्षण व गुणवत्ता जॉच।
योजना का स्वरूप
प्रशासनिक व्यवस्था
|
- राज्य/जिला स्तरीय प्रबन्धन व मोनेटरिंग समिति का गठन
- स्थानीय संख्याओं को चयन में प्राथमिकता
- योजना की स्थायी एजेण्डा के माध्यम से नियमित समीक्षा
|
थाली की संख्या
|
नगर निगम - 200 थाली दोपहर व 200 थाली रात्रि भोजन
नगर परिषद् - 100 थाली दोपहर व 100 थाली रात्रि भोजन
नगर पालिका - 100 थाली दोपहर व 100 थालीरात्रिभोजन
|
योजना में आपकी सहभागिता-
इस योजना में व्यक्ति/संस्था/कॉर्पोरेट/फर्म आर्थिक सहयोग भी कर सकते है। दान/सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष अथवा रजिस्टर्ड जिला स्तरीय श्री अन्नपूर्णा रसोई के बैंक खाते में ही किया जायेगा।।
श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना का संचालन -
माननीय मुख्यमंत्री के संकल्प ”लक्ष्य अंत्योदय-प्रण अंत्योदय-पथ अंन्तोदय“ को साकार करने के लिये नगरीय विकास एवं स्वायत शासन विभाग ने जिम्मेदारी ली है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने स्वायत शासन विभाग के द्वारा योजना को अविलम्ब पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है।
नगरीय निकाय रसोइयो के दिन प्रतिदिन संचालन की नियमित मोनटरिंग एवं समीक्षा करेगी।